राजस्थान में 4 नए मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को सुन रहा था। एक लंबी सूची कामों की बता दी। मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उनका मुझ पर इतना भरोसा है। लोकतंत्र में यही बड़ी ताकत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अशोक जी की राजनीतिक विचारधारा और पार्टी अलग है, मेरी राजनीतिक विचारधारा और पार्टी अलग है। लेकिन उनका जो मुझ पर भरोसा है उसी के कारण उन्होंने दिल खोलकर बहुत सी बातें रखी है। यह दोस्ती, यह विश्वास, यह भरोसा लोकतंत्र की बहुत बड़ी ताकत है।
मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाएं- पीएम मोदी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की मेडिकल व्यवस्थाओं का क्या हाल था 2008 में, जब गुजरात का सीएम बना। उस वक्त मेडिकल सुविधाओं की हालत बहुत चुनौतीपूर्ण थी। हमने चुनौती को स्वीकार किया और मिलकर हालात बदलने की कोशिश की। दो दशक के अथक प्रयास से गुजरात में मेडिकल सीटों में 6 गुना बढ़ोतरी की। मुख्यमंत्री के रूप में मुझे मेडिकल की जो कमियां देखी थी, उन्हें पिछले 6 साल में मैंने ठीक करने का प्रयास किया। मेडिकल राज्य का विषय है लेकिन मैं सीएम रहा हूं तो राज्य की दिक्कत जानता हूं। इसलिए केंद्र के स्तर पर जो कुछ हो सकता है। हमने इसके लिए मेडिकल पर राष्ट्रीय अप्रोच के तहत काम करते हुए नई स्वास्थ्य नीति बनाई है। राजस्थान के 350 लाख लोगों का मुफ्त इलाज हो चुका है। ढाई हजार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर काम करना शुरू कर चुके हैं। सरकार का जोर प्रिवेंटिव हेल्थ पर है।
दशकों पुराने मेडिकल शिक्षा के सिस्टम में सुधार है जरूरी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया पर कैसे-कैसे आरोप लगते थे। इसका बहुत बड़ा प्रभाव मेडिकल शिक्षा की क्वालिटी पर पड़ा। हर सरकार इसमें बदलाव के बारे में सोचती थी लेकिन नहीं कर पाई। मुझे भी इसमें सुधार करने में बहुत दिक्कत आई। इसे ठीक करने में अब नेशनल मेडिकल एजुकेशन कमीशन बना दिया है। दशकों पुराने मेडिकल शिक्षा के सिस्टम में सुधार जरूरी था। तीन-चार दिन पहले शुरू हुआ आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से बहुत फायदा होगा। मरीजों को अपना हेल्थ रिकॉर्ड संभाल कर रखने में आसानी होगी।
इन जगहों पर बनेंगे कॉलेज-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में 4 नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया है। मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कॉलेजों का शिलान्यास किया। साथ ही सिपेट पेट्रो रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया भी वीडियोकांफ्रेसिंग में मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज केंद्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किए गए हैं। भारत सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना में पिछड़े और वंचित जिलों को प्राथमिकता दी है। इस योजना के 3 चरणों में देशभर में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। वहीं भारत सरकार ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर सिपेट पेट्रो रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान की जयपुर के सीतापुरा में स्थापना की है। यह स्वायत्तशासी संस्थान है। पेट्रो रसायन और संबंधित उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करेगी। यह संस्थान युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)