जयपुर, जयपुर के बड़े ज्वैलर समूह की कंपनियों, एक फाइनेंस कंपनी और एक प्रेशियस स्टोन ब्रोकर के यहां इनकम टैक्स की रेड हुई। इसमें नामी कारोबारी निर्मल बरडिया और प्रेशियस स्टोन ब्रोकर राधामोहन तोतला के 10 से ज्यादा ठिकाने शामिल है। जयपुर के अलावा प्रदेश के दूसरे शहरों में भी रेड चल रही हैं। आयकर टीमों ने बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए हैं। टीम जांच में जुटी है। पिछले कुछ माह से यह कंपनियां रडार पर थी।
बेनामी लेनदेन के रजिस्टर किए जब्त-
आयकर सूत्रों के मुताबिक ज्वैलर के 10 से ज्यादा कंपनियों के दस्तावेजों के लेनदेन की जांच चल रही है। बड़ी संख्या में खरीद बिक्री के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कई बेनामी लेने के रजिस्टर और रफ बुक को भी कब्जे में लिए गए हैं। इनका ब्यौरा आयकर विभाग को दिए गए दस्तावेजों में नहीं है। बड़ी मात्रा में ज्वेलरी और प्रेशियस स्टोन का स्टॉक भी मिला है। जिस का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
कई लाॅकरों की जानकारी सामने आई-
अब तक की कार्रवाई में कई लाॅकर होने की जानकारी भी सामने आई है। दस्तावेजों के आधार पर कई और कंपनियों की भी जांच दायरे में आएगी। महीने भर के भीतर आयकर की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले गंगानगर के कांग्रेस नेता और रियल एस्टेट कारोबारी अशोक चांडक के ठिकानों पर सप्ताह भर तक आयकर कार्रवाई चली थी। इसमें सैकड़ों करोड़ की आयकर चोरी और अघोषित आय का पता लगा था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)