जयपुर, राजस्थान में बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार इंदिरा को बुधवार को हाई कोर्ट के द्वारा जमानत मिल गई। इस आरोप में अब तक 17 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। अंतिम जमानत सूत्रधार इंदिरा को मिली है।इंदिरा की जमानत तकनीकी कारणों से रोक रही थी। लेकिन वापस उस में जमानत याचिका लगाई। तब जाकर उसे जमानत मिली।
बड़ी कठिनाई से पकड़ में आई।
सितंबर 2011 में भंवरी के लापता होने के बाद इंदिरा भी सुर्खियों में आई। नवंबर में इंदिरा से पहली बार पूछताछ की गई। फिर उससे 6 बार पूछताछ की गई। दिसंबर 2011 में वह लापता हो गई। इंदिरा के द्वारा कई राज उगलने पर सीबीआई ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की। फिर इंदिरा भी लापता हो गई। लंबे समय तक नर्मदा नदी के तट पर इंदिरा ने फरारी काटी। सरकार ने इंदिरा पर 500000 रुपए का इनाम रखा था फिर दिसंबर 2017 में बड़ी मुश्किलों में पकड़ में आई।
इंदिरा की योजना।
इंदिरा भंवरी के पास मौजूद मदेरणा की सीडी भी प्राप्त करना चाहती थी। मैं यह चाहती थी कि मदेरणा की मंत्री पद से छुट्टी हो जाए। और उसका भाई मंत्री बन जाए। इसके बाद इंदिरा ने अपने भाई मलखान व परसराम के साथ भंवरी के अपहरण की योजना बनाई। ताकि अपहरण करने के बाद भंवरी से सीडी प्राप्त की जाए इस दौरान भंवरी की हत्या हो जाती है ।और इंदिरा की सारी योजना धरी की धरी रह जाती है।
भंवरी के पति को किया अपने पक्ष में।
इंदिरा पर यह भी आरोप है कि इंदिरा ने भंवरी के पति अमरचंद को 1000000 रुपए देकर अपने पक्ष में ले लिया था। उसे भंवरी के मर्डर का आरोपी मदेरणा को बनाने के लिए राजी किया। उसी के कहने पर अमरचंद ने मदेरणा पर केस दर्ज किया। इंदिरा की मुख्य योजना मंत्री मदेरणा को केस में फंसा कर अपने भाई मलखान को मंत्री बनाना था।
सभी आरोपी जेल से बाहर हुए।
समाचार भंवरी देवी हत्याकांड 17 आरोपियों में से 16 को पहले ही जमानत मिल चुकी थी इंदिरा ही रह रही थी जिसे आज जमानत मिल गई। लोअर कोर्ट में 2 सितंबर को उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। तब जाकर उसने हाईकोर्ट में जमानत की गुहार लगाई। वहां भी तकनीकी खामियों के कारण उसकी जमानत नहीं हो पा रही थी। लेकिन आज बुधवार को वापस याचिका लगाने पर उसकी जमानत हो गई।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)