पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में पैसा निवेश करके आप (FD) से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं और 80c के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स में छूट पा सकते हैं।
1-अकाउंट कितने रुपए में खोलें।
PPF मैं न्यूनतम 500रुपए में और NSC में न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू करें।PPF मैं 1 वर्ष में अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं लेकिन NSC में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
2- मेच्योरिटी पीरियड।
PPF मैं जहां मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है वही NSC में मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है। (लेकिन PPF में 3 साल बाद इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है जबकि NSC में पैसा 5 साल तक बाहर नहीं निकाल सकते हैं।)
3- टैक्स छूट ।
PPF – इसमें 80c के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा PPF इनकम टैक्स की EEE कैटेगरी के अंतर्गत आता है इसका मतलब यह है कि रिटर्न, मैच्योरिटी राशि ,और ब्याज, से इनकम टैक्स पर छूट मिलेगी।
NSC- इसमें 80c के तहत1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है।
अकाउंट कहां खोल सकते हैं।
PPF अकाउंट बैंक और पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है।
NSC अकाउंट केवल पोस्ट ऑफिस मैं खोला जा सकता है।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)