जयपुर, जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क्स आमेर में 2 करोड रुपए की ज्वेलरी चुराने वाले शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल को पुलिस ने पकड़ लिया है। लगातार पीछा कर पुलिस ने जयेश को गुजरात में सूरत से पकड़ा है। जहां वह एक होटल में ठहरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि जयेश के कब्जे से पुलिस ने जयपुर में होटल क्लार्क्स आमेर से चोरी किए गए दो करोड़ के गहने भी बरामद कर लिए हैं। यह गहने जयेश ने 25 नवंबर को मुंबई निवासी राहुल बंथली के कमरे से चुराए थे। वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले अपने रिश्तेदार राजीव बोथरा की शादी में शामिल होने आए थे।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक पुलिस की टीम शातिर बदमाश जयेश को लेकर जयपुर पहुंचेगी। यहां पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।
21 नवंबर को उदयपुर, 25 को जयपुर में की थी चोरी-
राजस्थान के उदयपुर सहित अन्य राज्यों की पुलिस भी जयेश को पकड़ने के लिए पीछे लगी थी। बताया जा रहा है कि वह 27-28 नवंबर को ही गुजरात चला गया था। इससे पहले उसने 21 नवंबर के आसपास उदयपुर के पांच सितारा होटल ट्राइडेंट में दिल्ली के रहने वाले एक कारोबारी के कमरे से करीब 15 लाख रुपए चुराए थे। गुजरात में जूनागढ़ का रहने वाला जयेश इन दिनों मुंबई में रह रहा है। वह पांच सितारा होटल में होने वाली बड़े परिवारों की शादियों को ही निशाना बनाता था।
1 दिन पहले पहुंचा था जयपुर-
जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में 26 नवंबर को सीसीटीवी फुटेज में हुलिया सामने आने के बाद पुलिस ने प्रदेश के अन्य जिलों व बाहरी राज्यों की पुलिस से संपर्क किया तो उसकी पहचान जयेश के रूप में हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि होटल क्लार्क्स आमेर में वारदात के लिए जयेश 25 नवंबर को जयपुर पहुंचा था। यहां बनीपार्क इलाके में एक होटल में ठहरा था।
ऑटो रिक्शा से दो बार होटल पहुंचा था जयेश-
जयेश सिंधी कैंप बस स्टैंड से ऑटो रिक्शा लेकर 25 नवंबर को होटल क्लार्क्स आमेर पहुंचा था। उसने छत्तीसगढ़ के कारोबारी राजीव बोथरा की बेटी की शादी में आए मेहमानों के साथ होटल में प्रवेश किया। उनके रिश्तेदार राहुल बंथिया को टारगेट किया। सुबह करीब 3-4 घंटे होटल में ठहर कर वापस अपने होटल चला गया। शाम को जयेश दोबारा होटल क्लार्क आमेर पहुंचा। वहां मेहमानों के महिला संगीत समारोह में जाने के बाद राहुल बंसिया के कमरे का लॉक खुलवाया और तिजोरी में रखे जेवर को लेकर फरार हो गया।
मेहमानों के साथ ही होटल में करता था एंट्री-
जयेश 5 सितारा होटल में मेहमानों के आने का इंतजार करता था। उनके साथ ही एंट्री करता था। जयेश इतना शातिर है कि रिसेप्शन के आसपास खड़ा रहकर लगेज टैगिंग के समय मेहमानों पर नजर रखता था। कौन किस कमरे में रुकेगा, किसके पास क्या सामान है, और कौन सा मेहमान अपना सामान को होटल कर्मी को नहीं शौप रहा है। यह सब देखता था। फिर उसी मेहमान को टारगेट कर कमरा नंबर नोट कर लेता था। जब मेहमान शादी समारोह में चले जाते थे, तब जयेश होटल के कमरे वाले का नाम बताकर लॉक खुलवाता था। फिर वारदात कर फरार हो जाता था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)