सांगानेर, जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने मुरलीपुरा, झोटवाड़ा और मालवीय नगर जोन के बाद अब सांगानेर जोन में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए 40 हूपर और ज्यादा चलने शुरू हो गए हैं। इन हूपरो को आज मेयर सौम्या गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांगानेर बस स्टैंड से 18 वार्डों के लिए हूपर रवाना किए गए हैं। और जल्द ही 15 और नए ऊपर इस जोन में शामिल किए जाएंगे। इस दौरान गैराज समिति के चेयरमैन विनोद चौधरी और कांग्रेस से मेयर का चुनाव लड़ चुकी दिव्या सिंह भी मौजूद रहे।
नगर निगम अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इन वार्डों में पहले 36 हूपरो के जरिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम होता था। इसके कारण पूरा एरिया कवर नहीं हो पा रहा था। हूपरो की संख्या कम होने से कई बार दिन में तीन से चार बार हूपरो को घर पहुंचकर कचरा कलेक्शन करना पड़ रहा था। लेकिन अब 1200 किलो क्षमता के 40 नए हूपर आने से सभी वार्डों में परेशानी दूर हो जाएगी। इसके साथ ही गाड़ियां भी समय पर पहुंचेगी। हूपर चालक और हेल्पर के अलग-अलग ड्रेस कोड है। हूपर के साथ हेल्पर भी आएगा।
मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि अभी तक इन एरिया में जो हूपर से कचरा उठाया जा रहा था, उसकी क्षमता 700 किलो थी, जो अब बढ़कर 1200 किलो कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास नगर निगम ग्रेटर के सभी वार्डों में हर घर तक हूपर के जरिए डेली कचरा कलेक्शन करना है। इसलिए हमने नए और ज्यादा क्षमता के हूपर बनवाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य 100 फ़ीसदी कचरा संग्रहण करने के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग करना भी है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक कोई भी व्यवस्था सफल नहीं हो सकती है। जनता को आगे आना होगा। अपने क्षेत्र में हूपर आने का टाइम क्या होना चाहिए, उसका फीडबैक भी देना चाहिए। उसी के अनुसार समय भी निर्धारित किया जा सकेगा। बता दें कि अभी जिस कंपनी के जरिए हूपर लगाए हैं उनकी मॉनिटरिंग के लिए लगाए जाने वाले सिस्टम आरएफआईडी कार्ड को नहीं लगाया गया है। फर्म के टेंडर में आरएफआईडी कार्ड लगाने की शर्त नहीं है इसलिए हर घर से डेली कचरा उठेगा या नहीं इसको लेकर ऑनलाइन कोई मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं है। वर्तमान में नगर निगम के पास केवल मुरलीपुरा और मालवीय नगर में ही ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम अपनाया जा रहा है।