मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा अब अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर की जनता की समस्याएं अलग से सुनेंगे। इसके लिए मानसरोवर में जनसुनवाई केन्द्र बनाने का काम शुरू हो गया। ये जनसुनवाई केन्द्र मानसरोवर में हाउसिंग बोर्ड के सर्किल-दो ऑफिस में बनाया जाएगा, जिसे आज खाली करना शुरू कर दिया है।
स्थानीय विधानसभा के लोगों की करेंगे सुनवाई
सूत्रों के मुताबिक प्रदेशभर के दूसरे शहरों से आने वाले लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री ऑफिस या निवास पर जनसुनवाई करेंगे। लेकिन विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए अलग जनसुनवाई केन्द्र बनाया जा रहा है। कल देर शाम सांगानेर एसडीएम ने भी यहां का मौका निरीक्षण करने के बाद बोर्ड प्रशासन को ऑफिस खाली करने के निर्देश दिए थे। सूत्रों का ये भी कहना है कि एक जनसुनवाई केन्द्र प्रताप नगर सेक्टर 11 स्थित सामुदायिक भवन में भी बनाने पर विचार चल रहा है। यहां भी प्रशासन के अधिकारियों ने दौरा करके जगह का निरीक्षण किया था।
बोर्ड प्रशासन के लिए रिकॉर्ड रखने की परेशानी बढ़ी
मानसरोवर में बीटू बाइपास चौराहे पर हाउसिंग बोर्ड का सर्किल ऑफिस है, जहां डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर समेत पूरा स्टाफ बैठता है। यहां जयपुर की मानसरोवर योजना के अलावा अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद, सीकर, झुंझुनूं में बसी हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों के मकानों-जमीनों का सम्पूर्ण रिकॉर्ड रखा है। सूत्रों का कहना है कि 1 लाख फाइलों का रिकॉर्ड जो सिस्टमेटिक था वह बिगड़ गया।। लेकिन अब इन फाइलों को यहां से हटाकर ऑफिस खाली करवाने का काम शुरू हो गया है। सर्किल के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर के.के. दीक्षित ने बताया कि यहां जनसुनवाई केन्द्र बनेगा, जिसके कारण ऑफिस आधे हिस्से को खाली किया जा रहा है।