जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की एन्फोर्समेंट विंग ने आज सांगानेर में मदरामपुरा के पास कार्रवाई की।टीम ने डिग्गी-मालपुरा रोड पर अवैध तरीके से कॉलोनी बसाने के लिए किए गए निर्माण को भी हटाया।
जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि ग्राम मदरामपुरा तहसील सांगानेर में एग्रीकल्चर जमीन पर ही जेडीए की बिना अनुमति के लगभग 50 बाईं 79 फीट में कॉमर्शियल उपयाेग के लिए लोहे के पिल्लर, दीवारे खड़ी कर अवैध रूप फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा था। इसे आज जेसीबी से तोड़कर अवैध निर्माण को हटाया गया।
कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल
जेडीए की टीम ने जोन 14 एरिया के ग्राम जगन्नाथपुरा तहसील सांगानेर जयपुर में डिग्गी-मालपुरा रोड पर करीब 4 बीघा एग्रीकल्चर जमीन पर कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल-मिट्टी की सड़के, बाउंड्रीवाल और अन्य स्ट्रक्चर का निर्माण कर लिया। जेडीए की बिना अनुमति और स्वीकृति के अवैध कॉलोनी बसाने के लिए किए गए इस निर्माण को भी आज बुल्डोजर की मदद से तोड़ा गया।