अनूपगढ़ में एक क्रूजर कार सामने चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर में जा घुसी जिसमे ड्राईवर समेत 6 लोगों की मौत हो गयी | क्रूजर सवार किकरावाली से गांव 86 जीबी में अपने रिश्तेदार के घर शोक व्यक्त कर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे नंबर 911 पर सलेमपुरा से एक किलोमीटर पहले गांव 17 एसजेएम के पास क्रूजर के ड्राइवर ने रायसिंहनगर की ओर जा रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन सामने की ओर एक बस आ रही थी। कार ड्राइवर ओवरटेक नहीं कर पाया। उसने गाड़ी को वापस ट्रेलर के पीछे लाने की कोशिश की, लेकिन कार सामने चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। क्रूजर में अनूपगढ़ के किकरावाली निवासी हेतराम पुत्र हनुमान, पत्नी सुनीता , भाभी लिछमा देवी पत्नी कृष्ण लाल, विद्या देवी पत्नी देवीलाल, कलावती देवी पत्नी हंसराज और कांता पत्नी मदन लाल सवार थे। क्रूजर का ड्राइवर रमेश पुत्र शंकर लाल था।
हादसे में हेतराम, उसकी पत्नी सुनीता, भाभी लिछमा, कलावती और विद्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ड्राइवर रमेश और कांता को गंभीर हालत में अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर आया गया। जहां रमेश ने दम तोड़ दिया। कांता की हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने 5 मृतकों के शव समेजाकोठी पीएसची की मॉर्च्युरी में रखवाए और मामले की जांच में जुट गए।