राजधानी जयपुर के मानसरोवर में दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। दीवार कूदकर घर में घुसे बदमाश ने अलमारी के लॉकर में रखे गहने-कैश और कीमती सामान को एक बैग में भरकर चोरी कर ले गया। घर के बाहर लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार नारायण सागर-ए मानसरोवर निवासी राजेन्द्र शर्मा ने। कोचिंग टीचर राजेन्द्र शर्मा यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं। पिछले करीब 20 दिन से परिवार अपने गांव बगरू गया हुआ है। शनिवार सुबह घर को लॉककर वह अपने जॉब पर चले गए। मकान का मेन गेट का लोहे के नकब से लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसा। अलमारी के लॉकर में रखी सोने की चेन, कानों के झुमके, 8 हजार रुपए, लेपटॉप और कीमती सामान व कपड़े चोरी कर ले गया। दोपहर करीब 2 बजे वापस लौटने पर घर में चोरी का पता चला। मानसरोवर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।