राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरीने मंगलवार को सचिवालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा- राजस्थान में पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुआ था। इसकी वजह से आम जनता तक पीने का पानी भी नहीं पहुंच पाया। ऐसे में हमारी सरकार न सिर्फ पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाएगी। कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। सबके खिलाफ 100% कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही 2025 तक हम राजस्थान के हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाएंगे।
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशान साधा। उन्होंने कहा- राजस्थान में बजट की कोई कमी नहीं थी। लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार की नीयत ही खराब थी। इससे आम जनता को राहत नहीं मिल पाई।अब मेरी पहली प्राथमिकता 2025 तक राजस्थान के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की रहेगी।
ERCP योजना को शुरू किया जाना
इसके साथ ही राजस्थान की जिन क्षेत्रों में पानी की कमी है। इसके लिए ERCP योजना को शुरू किया जाएगा। इसको लेकर हमारी सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है। जल्द ही धरातल पर इसका असर भी नजर आने लगेगा। इससे राजस्थान के 13 जिले जिनमें पानी की किल्लत बढ़ गई थी, उनको राहत मिलेगी।
चौधरी ने कहा- राजस्थान में पूर्व कांग्रेस सरकार के वक्त जो भी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त थे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। सबके खिलाफ 100% कार्रवाई की जाएगी। सिर्फ जलदाय विभाग में ही नहीं बल्कि हर विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी। राजस्थान में जीरो टॉलरेंस की नीति पर भजनलाल सरकार काम करेगी। चौधरी ने कहा कि हम बीसलपुर डैम की क्षमता भी बढ़ाएंगे। ताकि जयपुर समेत आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ती पेयजल किल्लत की समस्या का भी समाधान किया जा सके।