एक्टर और बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 3 सितंबर की शाम मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में किया गया था। 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ के निधन से उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और टीवी-फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स सहित हर कोई सदमे में है। अब सिद्धार्थ शुक्ला की याद में उनकी मां रीता शुक्ला और बहन नीतू और प्रीति ने एक स्पेशल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। इस बात की जानकारी एक्टर करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
करणवीर बोहरा ने स्पेशल प्रेयर मीट का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “आइए हम सब आज शाम 5 बजे अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए विशेष प्रार्थना सभा के लिए एक साथ जुड़ते हैं। जिसका आयोजन उनकी मां रीता आंटी, उनकी बहन नीतू और प्रीति और ब्रह्मकुमारी द्वारा किया जा रहा है। दूसरी तरफ फिर मिलते हैं भाई सिद्धार्थ।”
ऑनलाइन द्वारा जुड़ सकते हैं फैंस प्रेयर मीट में-
सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करोड़ों फैंस के प्यार और कोरोना को देखते हुए उनकी फैमिली ने यह प्रेयर मीट ऑनलाइन रखने का फैसला किया है। करणवीर ने इस स्पेशल प्रेयर मीट का जो पोस्टर शेयर किया है उसमें 1 जूम लिंक दिया हुआ है। सिद्धार्थ के फैंस इस जूम लिंक के माध्यम से इस स्पेशल प्रेयर मीट में 6 सितंबर को शाम 5 बजे जुड़ सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के लाखों फैंस ने कमेंट करके जूम लिंक से जुड़ने और उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करने का आश्वासन भी दिया है। पोस्टर में प्रार्थना सभा का टाइम, जुड़ने के लिए लिंक और अन्य जानकारी दी गई है।
ब्रह्माकुमारी समाज से जुड़े हुए थे सिद्धार्थ शुक्ला-
इस स्पेशल मेडिटेशन और प्रेयर का आयोजन ब्रह्मकुमारी की योगिनी दीदी की मौजूदगी में कराया जाएगा। दिवंगत एक्टर की आत्मा को सिस्टर शिवानी और ब्रह्मकुमारी द्वारा आशीर्वाद भी दिया जाएगा। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी फैमिली लंबे समय से ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़ी हुई है। सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार भी ब्रह्मकुमारी समाज के रीति रिवाज से किया गया था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)