14 मई को परशुराम जयंती बड़ी सादगी से बनाई गई।
14 मई, जयपुर, हिंदू धर्म के अनुसार भगवान परशुराम ने ब्राह्मणों और ॠषियो पर होने वाले अत्याचारों का अंत करने के लिए जन्म लिया था। ऐसा बताया जाता है कि परशुराम जयंती के दिन पूजा पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम जयंती 14 मई 2021 (शुक्रवार) है।
श्रीपरशुरामजी के जन्मदिन पर सेक्टर 18 प्रताप नगर सांगानेर स्थित में श्रीपरशुराम जी के मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की गई। पंडित श्री मदनलाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण से पूजा संपन्न करवाएं। इस अवसर पर श्री हरीश शर्मा, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री उमाशंकर शर्मा, श्री लाभेश चंद शर्मा व अन्य भक्तगण उपस्थित रहे। सभी ने पूजा के बाद भगवान की आरती और अंत में आचार्य को भेंट दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर लाभेश चंद शर्मा ने परशुराम के जीवन का महत्व बताया। पूजा के उपरांत गौशाला में गायों को गोग्रास अर्पण किया गया।
हर्षवर्धन शर्मा ( मार्मिक धारा)