लखनऊ, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सुर्खियों में है। लखनऊ कानपुर सहित प्रदेश भर में स्पेशल डीजे प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोमवार सुबह लाउडस्पीकर हटाने का यूपी पुलिस ने अभियान चलाया तथा सभी लाउडस्पीकर को अपने कब्जे में लिया। लाउडस्पीकर को उतरवाने के दौरान पुलिस को सहयोग मिला। यह कार्य बड़ी शांतिपूर्वक तरीके से किया गया। खबरों के अनुसार, पुलिस टीम में सोमवार सुबह 5:00 बजे गश्त पर निकली। तथा संपूर्ण जानकारी लेने के बाद फिर एक्शन में आए।
लखनऊ के विभिन्न स्थानों से लाउडस्पीकर को हटाया गया
लखनऊ में तकिया वाली मस्जिद, गाजीपुर क्षेत्र समेत कई इलाकों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए। वही फैजाबाद के उत्तर थाना दक्षिण थाना रसूलपुर और थाना रामगढ़ क्षेत्र से करीब एक दर्जन लाउडस्पीकर उतरवाये गये। हमीरपुर में भी सुबह 5:00 बजे से पहले ही एसडीएम, सीआईए पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण पर उतरे। शहर की मस्जिदों के जिम्मेदारों से मिलकर उन्हें शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई। कानपुर में गोविंद नगर नई सड़क समय कई मस्जिदों से सुबह पहले लाउडस्पीकर हटाए गए। पुलिस आयुक्त आरके स्वर्णकार के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों सार्वजनिक स्थानों पर लगे आवे लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशेष अभियान चला कर हटाए गए। बांद्रा में मस्जिद और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए गए। चित्रकूट के एक मस्जिद से भी हटाया गया। फर्रुखाबाद में 37 स्थान पर आवाज कम कराई गई। जो स्थान से लाउडस्पीकर हटाए गए। ललितपुर में तीन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। साथ ही कई मस्जिदों में वॉल्यूम कम कराया गया। कन्नौज में करीब 20 मस्जिदों में कार्रवाई की गई। तेज लाउडस्पीकरों की आवाज कम करवायी गई। फतेहपुर में 14 लाउडस्पीकर हटवाए गए। 21 स्थान पर आवाज कम करवाई गई। औरैया में 19 जगह पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। चार स्थानों पर लाउडस्पीकर उतरवाएगा गये।