सोमवार थे महाराष्ट्र में खुलेंगे मंदिर
महाराष्ट्र – कोरोना काल से लेकर आज तक महाराष्ट्र में मंदिरों के कपाट बंद है जबकि कई राज्यों में कोरोना गाइडलाइंस के साथ मंदिर खोले जा चुके हैं | इतने लंबे समय से मंदिर बंद किए जाने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का पिछले कुछ समय से भारी विरोध हो रहा था | संतो द्वारा अभी हाल ही में खुली चेतावनी देते हुए कहा गया था कि महाराष्ट्र सरकार या तो मंदिर खोल दें अन्यथा मंदिरों के ताले तोड़ दिए जाएंगे | अब महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से मंदिरों को खोलने का निर्णय लिया है | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से मंदिरों के कपाट खोले जाने की पूरी तैयारी कर ली है | इस हेतु विशेष गाइडलाइन भी जारी की जाएगी | संत समाज द्वारा महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया गया है | पिछले काफी समय से संत समाज की मंदिर खोले जाने की मांग थी I उनके अनुसार जब महाराष्ट्र में मॉल प्रतिष्ठान और शराब की दुकान खोली जा चुकी है तो मंदिर क्यों नहीं खोले गए | ऐसा भी बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न संगठनों और समाज के दबाव में अब मंदिर को ले जाने का फैसला लिया है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)