जयपुर में एक विवाहिता के साथ टिक टॉक के जरिए नज़दीकियां बढ़ाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक ने महिला को होटल में बुलाकर रेप किया। फिर मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। इस संबंध में 30 वर्षीय विवाहिता महिला ने मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में 30 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले टिक टॉक के जरिए उसकी पहचान रवि गुर्जर नाम के लड़के से हुई थी। वह भी टिक टॉक पर वीडियो शेयर करता रहता था। दोनों ही एक दूसरे के वीडियो पसंद कर कमेंट कर दिया करते थे। आरोपी रवि खुद को अजमेर के मसूदा कस्बे का रहने वाला बताता था। दोनों के बीच कमेंट पर चैटिंग भी होने लगी। रवि ने अपने मोबाइल नंबर महिला को देकर उसका नंबर भी ले लिया। दोनों के बीच गहरी दोस्ती के बाद बातचीत होने लगी।
जयपुर में सिंधी कैंप स्थित एक होटल में मिलने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म-
पीड़ित महिला का आरोप है कि करीब 1 महीने पहले आरोपी रवि ने उसे जयपुर में ही मिलने की बात कही। इसके बाद वह जयपुर आया। यहां सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला को बुला लिया। बातचीत के बहाने होटल में ले गया। वहां कोल्ड ड्रिंक पिलाई इसके बाद वह बेसुध हो गई। इसका फायदा उठाकर रवि ने महिला के साथ रेप किया।
उसने महिला के आपत्तिजनक फोटो मोबाइल फोन से खींच लिए। होश में आने पर महिला को दुष्कर्म का पता चला। इसके बाद आरोपी रवि ने उसे डरा धमका कर चुप रहने को कहा। उसके पति को अश्लील वीडियो फोटो भेजने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता को बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगा। तब उसने पति से आपबीती बताई। इसके बाद डीसीपी साउथ ऑफिस में परिवाद दर्ज करवाया। इसके बाद देर रात मानसरोवर थाने में केस दर्ज हुआ।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)