बूंदी में शनिवार को मकान में सीसीटीवी कैमरे लगाते समय हाई वोल्टेज लाइन को छूने से करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।सीसीटीवी कैमरे लगाते समय करीब से निकल रही बिजली की हाई वोल्टेज लाइन से करंट की चपेट में आने से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार माटुंदा रोड निवासी मोनु उर्फ मनमोहन मीना सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है। शनिवार को वह शहर में तहसील के पास एक निजी मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा रहा था इसी दौरान अचानक करीब से निकल रही बिजली की हाई वोल्टेज लाइन से करंट की चपेट में आ गया। उसे तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। जहां पर परिजनों के आने पर शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।