राजस्थान में पट्रोल व डीजल के भाव में कमी के बाद आमजन को फिर से राहत मिली है | प्रदेश में करीब एक माह पहले 800 रूपये प्रति किलो तक पहुँचने वाले जीरे के भाव एक बार फिर से औंधे मुंह गिर गए हैं। वर्तमान में जीरा 450 रूपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है |
गौरतलब है कि करीब छह महीने पहले तक जीरा के खुदरा भाव सात सौ से आठ सौ रुपए तक पहुंच गए थे। वहीं खुले में 100 ग्राम का पैकेट लगभग 90 से 100 रूपये तक बिक रहा था | अब 50 रूपये प्रति 100 ग्राम की दर से जीरा बेचा जा रहा है | आमजन को इससे काफी रहत मिली है |
पहले उत्पादन कम होने और बड़े व्यापारियों द्वारा जीरे का स्टॉक कर लेने के कारण बाजार में जीरे की मांग बढ़ गयी जिससे जीरा के भाव में अचानक उछाल आया | राजस्थान में सबसे ज्यादा जीरे का उत्पादन जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर में होता है | राजस्थान की सबसे बड़ी जीरे की मंडी भी जोधपुर में है।कृषि विभाग के अनुसार राजस्थान राज्य में करीब पांच से छह लाख हैक्टेयर जमीन पर जीरा बोया जाता है।