सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को सांपो के जहर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है |हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साल 2023 में एल्विश यादव के बिग बॉस शो के जितने पर बधाई देकर उनको सम्मानित कर उनको देश का भविष्य बताते हुए कहा था की “एल्विश यादव आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा।” लेकिन अब मनोहर लाल खट्टर का एक विडियो सामने आया है जिसमे वह एल्विश के गिरफ्तार होने के बाद अपने बयान से पलट गये है |
वायरल हो रहे उस विडियो में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से एल्विश के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा की “ये एक नया विषय सामने आया है, उनके खिलाफ जो एक्शन लेना है वह पुलिस को करना है, हम उस मामले में कुछ नहीं कह सकते। जो इंवेस्टिगेशन होगा सही होगा। दोष होगा तो सजा भी जरूर मिलेगी।” जिस विडियो में मनोहर लाल खट्टर का यह बयान आया है वह विडियो एल्विश के गिरफ्तारी के समय का है |
एल्विश यादव पिछले तीन दिनों से जेल में है | उनपर सापों के जहर की तस्करी का आरोप लगा है | कई रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की एल्विश ने अपने आरोप मान लिए है वहीं एल्विश के परिवार से उनके पिता का कहना है की वे एल्विश से मिलकर आये है और उन्होंने इसे दावों के लिए स्पष्ट इन्कार कर दिया है |