सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा से लेकर नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण तक सब कुछ फ़टाफ़ट होगा। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के नामों की घोषणा के कुछ ही घंटों के बाद उन्हें राजभवन में शपथ दिलवा दी जायेगी।
राजभवन में तैयारी हुई पूरी
मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए राजभवन पूरी तरह से तैयार है। शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर रेड कार्पेट से लेकर बैठक व्यवस्था तक की तैयारी होना बताया जा रहा है। ऐसे में इन्तज़ार सिर्फ और सिर्फ ‘सरकार’ की ओर से घोषणा होने का है। बताया जा रहा है कि नए मंत्री गुरुवार 28 दिसंबर को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
पहली बार विधायक बने नेताओं को मौका
पार्टी ने इस बार पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है। ऐसे में पहली बार विधायक बने अन्य नेताओं को भी मंत्री पद मिलने की उम्मीद जगी है। अब तक मंत्रिमंडल में वरिष्ठ विधायकों को ही मंत्री पद मिलता गया है, लेकिन पार्टी ने दूसरी लाइन के नेताओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करके सभी को चौंकाया है।
महिलाओं को भी दिया जा सकता है पूरा मौका
महिला विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है। दिया कुमारी को उप मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने अपने इरादे जता दिए हैं। अब अनिता भदेल, मंजू बाघमार, सिद्धि कुमारी जैसी वरिष्ठ विधायकों के साथ नौक्षम चौधरी, कल्पना देवी, दीप्ति किरन माहेश्वरी इस मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं।