धौलपुर की बाल कल्याण समिति कार्यालय की अध्यक्ष मधु शर्मा ने सदस्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अध्यक्ष ने उसकी दाएं हाथ की नस काटने के प्रयास का भी आरोप लगाया है।
सीडब्ल्यूडी अध्यक्ष शर्मा ने आरोप लगाया कि सदस्य कविता शर्मा कार्यालय पहुंची और दो दिन पहले पुलिस ने हाइवे स्थित एक होटल से नाबालिग बाल श्रमिक पकड़े थे। जिनकी काउंसलिंग के बयान के दस्तावेज रखे थे। आरोप है कि महिला सदस्य उससे छेड़छाड़ कर रही थी। वह कागजातों को बैग में रख ले जाने लगी। जिस पर रोका तो दुर्व्यवहार किया और फिर गिलास फेंक कर मारा और नाखूनों से नोंचा। आरोप है कि सदय माजिद शरीफी और सोनपाल ने उन्हें पकडा और मारपीट की। इस पूरी घटना में अध्यक्ष शर्मा के बांयी आंख के पास चोट लगी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।