243
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को पर राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हरा दिया। जहाँ राजस्थान की लगातार तीसरी जीत है वहीं मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार है |
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल सीजन 17 का 14वां मैच 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ | मुंबई ने पहले बैटिंग की और टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। वहीं 126 रन का टारगेट राजस्थान ने 15.3 ओवर में हासिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स टीम के ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मुंबई टीम में तिलक वर्मा ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 34 रन बनाए।