सोमवार सुबह हनुमानगढ़ में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर के ऊपर गिरा जिसमें रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सही समय पर पायलट सुरक्षित बाहर आ गया, जिससे उसकी जान बच गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं।
बता दें कि एयरफोर्स ने कहा है मिट 21 ट्रेनिंग उड़ान पर था। उड़ान के दौरान पायलट को इमरजेंसी का पता चला, सही समय पर उसने एयरक्राफ्ट को संभालने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, तो पायलट ने विमान से इजेक्ट करने का फैसला किया। सूरतगढ़ एयरबेस से करीब 25 किलोमीटर दूर पायलट जख्मी हालत में मिला है। उसे मामूली चोटें आई है।
ग्रामीणों ने बताया कि विमान के घर पर गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर ध्वस्त हो गया है। घर में मौजूद तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। आसपास के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के लोग जब तक पहुंचे ग्रामीणों ने शव बाहर निकाल लिए थे। घायलों को अस्पताल में भिजवाया गया है। इसके बाद जेसीबी से मलबे में और लोगों की तलाश की गई, लेकिन कोई डेडबॉडी नहीं मिली।
परिजनों ने मांगा 50-50 लाख रुपए का मुआवजा-
हादसे में मारी गई महिलाओं के परिजनों ने शव रखकर सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की। इस पर मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है जबकि नौकरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई है। परिजन 50 लाख मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। पीलीबंगा हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर परिजन धरने पर बैठ गए हैं।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का मिग-21 हुआ क्रैश
घर पर मिग गिरने से हुई तीन महिलाओं की मौत
101
previous post