जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा के निकट सवारियों को लेकर भोपालगढ़ की तरफ जा रही एक मिनी बस टायर फटने की वजह से बेकाबू होकर पलटी खा गई। हादसे में बस में सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी एम्बुलेंस की मदद से जोधपुर रेफर किया गया। बताया जा रहा है की हादसे का शिकार हुए लोग भोपालगढ़ के निकटवर्ती गांव में शोक सभा में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर के मंडोर क्षेत्र से एक परिवार के लोग शोक सभा में हिस्सा लेने के लिए किराए पर मिनी बस लेकर भोपालगढ़ क्षेत्र के हिंगोली जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ापा के निकट पहुंचने पर अचानक बस का टायर फट गया जिससे बस बेकाबू होकर पलटी खा गई। पलटी खाने की वजह से दो लोगों के सिर और हाथ में चोट लगने से खून बहने लगा। बस पलटने से सवारियों में हडकंप मच गया | मौके से निकल रहे लोगों और आसपास के ग्रामीणों ने बस में से यात्रियों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के पहुंचने पर दो घायल को जोधपुर भिजवाया गया। हादसे की वजह से एक तरफा यातायात बाधित हो गया।