जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी में दो दिन पूर्व अजमेर से उदयपुर के लिए यात्रा कर रही अजमेर की एक महिला अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसका शव मंगलवार सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बनास नदी पुलिया के निकट मिला। मृतका की पहचान पुलिस ने कपड़ों के आधार पर की। पुलिस पुख्ता शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराएगी।
अजमेर के वैशाली नगर की सागर विहार कॉलोनी निवासी संजय बोहरा की पत्नी रेखा बोहरा 1 अप्रेल को उदयपुर पीहर जाने के लिए जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन से रवाना हुई। कोच नंबर सी-1 में सवार रेखा को शाम करीब 7 बजे पति ने फोन किया तो संपर्क नहीं हो सका। इधर, रेखा का भाई ललित उसे लेने उदयपुर स्टेशन पहुंचा, लेकिन ट्रेन की बर्थ पर रेखा का सामान रखा था। परिजनों की रिपोर्ट पर जीआरपी चित्तौड़गढ़ ने गुमशुदगी दर्ज की। परिवार ने रास्ते के विभिन्न स्टेशनों पर रेखा को तलाशा। सुराग देने पर एक लाख रुपए इनाम का ऐलान किया।
इसी बीच, मंगलवार सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बनास नदी की पुलिया एवं रेलवे पटरी के समीप झाड़ियों में अज्ञात महिला का शव नजर आया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के परिजन भी हमीरगढ़ आ गए। शव को बाद में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया।शव काफी दिन पुराना हो चुका था। पुलिस ने बताया कि महिला का पति कपड़ा कारोबारी है और अजमेर में शॉप करता है। महिला की हत्या की गई या कोई और घटना हुई, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।