Home News मोदी ने की सोमनाथ मंदिर की वर्चुअल ओपनिंग

मोदी ने की सोमनाथ मंदिर की वर्चुअल ओपनिंग

by marmikdhara
0 comment

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर की 83 करोड़ की 4 परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं।इसके साथ ही मंदिर के पास 30 करोड से बनने वाले पार्वती जी मंदिर का भी शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है।

सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने आतंकवाद के लिए एक कड़ा संदेश देते हुए कहा आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है। वह किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले ही हावी हो जाए। लेकिन उसका अस्तित्व कभी स्थाई नहीं होता है। वह ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकती है।

सोमनाथ मंदिर की गौरवशाली यात्रा:-
सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण से लेकर भव्य विकास की यात्रा केवल कुछ सालों या दशकों का परिणाम नहीं है। यह सदियों की दृढ़ इच्छा शक्ति और वैचारिक निरंतरता का परिणाम है।डॉ राजेंद्र प्रसाद और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे लोगों ने आजादी के बाद भी इस अभियान के लिए कठिनाइयां सही डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने कहा था। कि सदियों के पहले भारत सोने चांदी का भंडार हुआ करता था। दुनिया के सोने का बड़ा हिस्सा तब भारत के मंदिरों में ही होता था।सोमनाथ का निर्माण कब पूरा होगा जब इसकी नींव पर समृद्ध और संपन्न भारत का भव्य भवन तैयार हो चुका होगा।

देश में करीब 40 तीर्थ स्थानों को विकसित किया जा रहा है:-
2014 में देश ने तीर्थ स्थानों के विकास के लिए प्रसाद स्कीम की घोषणा की थी। 40 तीर्थ स्थानों के विकास पर काम चल रहा है। जिसमें 15 प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया गया है।गुजरात में 100 करोड़ से ज्यादा के 3 प्रोजेक्ट पर इस योजना के तहत काम चल रहा है। देश भर में 19 आईकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन की पहचान कर उन्हें डिवेलप किया जा रहा है।2013 में देश जहां टूरिज्म में 65वें स्थान पर था। 2019 में वह 34 में स्थान पर आ गया है।

वॉकवे” समुद्र के किनारे पर्यटन की अद्भुत योजना:-
सोमनाथ मंदिर के किनारे अरब सागर पर 45 करोड़ रुपए की लागत से सवा किमी लंबा वॉकवे बनाया गया है। वह मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाया गया है। वॉकवे समुद्र के किनारे घुमावदार है। इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालु समुद्र का भी खूबसूरत नजारा देख सकेंगे।

पार्वती जी के सफेद संगमरमर मंदिर का निर्माण:-
पिछले कई वर्षों से सोमनाथ मंदिर के चारों और नए मंदिरों का निर्माण किया गया है जिनमें भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया गया है गोलोकधाम बनाने की तैयारी चल रही है अब 30 करोड़ रुपए की लागत से सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्य पार्वती मंदिर बनाने का निर्णय लिया है।

सोमनाथ एग्जीबिशन केंद्र का निर्माण:-
सोमनाथ एग्जिबिशन केंद्र को सोमनाथ मंदिर परिसर में तैयार किया गया है यहां सोमनाथ मंदिर के प्राचीन खंडित अवशेष रखे गए है।यहां सोमनाथ मंदिर की ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाने वाले साहित्य भी प्रदर्शनी के लिए रखे गए हैं।

विकास शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews