जयपुर , बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर कम होने के बाद सोमवार से राजस्थान में मानसून फिर कमजोर पड़ने लगा।मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं है। मौसम साफ रहेगा और तापमान भी बढ़ेगा। वही गर्मी भी बढ़ेगी। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर ,जोधपुर, बाड़मेर, जालौर सिरोही जिलों में बारिश ना होने की वजह से सूखे के आसार है।
कम वर्षा का होना:-
जुलाई के आखिरी सप्ताह से अगस्त के पहले सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश के बाद से मौसम सुस्त पड़ गया था 12 अगस्त तक प्रदेश में औसत बारिश 8 फ़ीसदी ज्यादा थी।
इन जिलों में सामान्य से कम वर्षा:-
मानसून में आबू गंगानगर (-54.5) जोधपुर(-45.4) जालौर (-57.8) बाड़मेर(-49.4) सिरोही (-62)ऐसे जिले हैं। जहां सबसे कम बारिश हुई है। इन 5 दिनों में किसानों को काफी परेशानी हो रही है। फसल सूख रही है। किसान कर्ज से दब रहा है।
पश्चिमी राजस्थान के किसानों की चिंता बढ़ी:-
बीकानेर गंगानगर जोधपुर क्षेत्र में मूंगफली मूंग मोठ ग्वार बाजरा नरमा की बुवाई पहले से ही कम थी और बारिश नहीं होने से फसलों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
सामान्यतया 22 जुलाई तक प्रदेश में 394.46MM बारिश होती है। लेकिन अब तक केवल 372.15MM पानी गिरा है।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)