राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खैरथल-तिजारा जिले के टपूकड़ा कस्बे की सोसाइटी त्रेहान स्टेटस रेजीडेंसी में बी ब्लॉक की 10वीं मंजिल के एक फ्लैट के बाथरूम में मां-बेटी के शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार मृतका आकांक्षा पांडे एक निजी स्कूल में टीचर की नौकरी करती थी। स्कूल स्टाफ ने उसकी बहन को बताया कि वह 17 अप्रेल से स्कूल नहीं आ रही थी। इस बारे में उसने अपने जीजा निशांत से बात की तो उसने बताया कि आकांक्षा बीमार है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि उसकी मां को उसने बताया कि वह घूमने के लिए हरिद्वार गई है। इस पर मृतका की बहन को शक हुआ किसी अनहोनी का शक होने पर मृतका की बड़ी बहन रितिका त्रिपाठी बुधवार को सोसाइटी त्रेहान स्टेटस रेजीडेंसी पहुंची। जहां पर बी ब्लॉक की 10वीं मंजिल के एक फ्लैट में उसकी बहन रहती थी। अंदर से दरवाजा बंद देख उसने पड़ोसियों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अन्दर देखा तो सबके होश उड़ गये | घर के अन्दर बाथरूम के फर्श पर सड़ी गली हालत में विवाहिता आकांक्षा पत्नी निशांत पांडे व उसकी पुत्री नव्या का शव एक चादर से ढका हुूआ था। शव बुरी तरह सड़ गल चुके थे और उन पर कीड़े चल रहे थे। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और शवों को टपूकड़ा सीएचसी पहुंचाया। अभी मृतका का पति निशांत पांडे मौके से फरार है। आस-पास के लोग कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं मृतका के पति की तलाश में जुटी हुई है।