जयपुर के ओटीएस चौराहे पर एक कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार चाचा-भतीजे समेत चार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब 10 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना के बाद जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया।
जानकारी के अनुसार किशनपोल बाजार निवासी सुनील शर्मा का मालवीय नगर में होटल है। वह अपने दोस्त नवीन खंडेलवाल की कार लेकर काम से निकले थे। कार में सुनील उनका भतीजा वैभव, कर्मचारी साहिल और शक्ति थे। होटल से कार लेकर निकलते ही कुछ आवाज आना शुरू हो गई, लेकिन कार से आ रही आवाज पर ज्यादा गौर नहीं किया। ओटीएस चौराहे पर पहुंचते ही सामने रेड लाइट होने पर ब्रेक लगाकर कार को रोका इसके बाद कार अचानक बंद पड़ गई। स्टार्ट करने के दौरान कार से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई। कार में आग लगते ही चारों लोगों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। कार में लगी आग को देखकर दहशत फैल गई।
कार में आग लगने के बाद परिचित से फायर एक्सटिंग्विशर मंगाया जिसकी मदद से कार में लगी आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़क गई।
चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने करीब 10 मिनट में आग पर काबू पाया गया। कार में लगी आग से सरस पार्लर तक जाम लग गया।