रिलायंस जिओ की फोन की प्री बुकिंग इसी सप्ताह से शुरू हो सकती है। ग्राहक जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत का 10 परसेंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। बाकी पैसा आसान किस्तों में दे सकते हैं। 4G स्मार्टफोन 10 सितंबर को लॉन्च होगा।
फोन किस्तों में देने की तैयारी।
जिओ ने लोन के लिए बैंको और फाइनेंसियल संस्थानों के साथ करार किया है। जिओ ने इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पिरामल कैपिटल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, और भी कई फाइनेंसियल संस्थानों से करार किया है। इसमें दो वेरिएंट में यह फोन उपलब्ध होगा। जिसमें एक बेसिक वैरीएंट होगा बेसिक वेरिएंट की कीमत 5000रुपये से भी कम है। दूसरा वेरिएंट एडवांस वेरिएंट होगा। जिसकी कीमत 7000रुपये तक हो सकती है।
इस तारीख को होगा लॉन्च।
जिओ फोन नेक्स्ट लॉन्चिंग डेट 10 सितंबर तय की गई है। इस तारीख से फोन मिलना शुरू हो सकता है खबर है। कि फोन की कीमत 3500 रुपये के करीब होगी लोन के लिए जियो ने पांच बैंकों के साथ करार किया है। रिलायंस जिओ का एक फोन 4जी स्मार्टफोन होगा।
गूगल के साथ मिलकर किया फोन विकसित।
जिओ फोन नेक्स्ट को गूगल के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। रिलायंस जिओ में अगले 6 महीने में 5 करोड जिओ फोन नेक्स्ट की बिक्री का लक्ष्य रखा है। जियो ने इसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स और फाइनेंसर के साथ बिक्री का लक्ष्य सेट किया है।
जून में की गई थी फोन लॉन्चिंग की घोषणा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसी साल जून में कंपनी की वार्षिक मीटिंग (AGM) में इस फोन की लॉन्चिंग की घोषणा की थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने( UTL) नियोलिंक को शुरुआती प्रोडक्शन का आर्डर दिया है। इस कंपनी के मोबाइल हैंडसेट के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव( PLI) स्कीम की मंजूरी दी गयी है।
जिओ नेक्स्ट के शानदार फीचर्स।
डिस्प्ले–5.5, इंच एचडी,।
प्रोसेसर क्वालकॉम–स्नैप ड्रैगन 215।
नेटवर्क–4G VOLTE डुअल सिम।
ओ एस-एंड्राइड 11(गो एडिशन)।
रैम–2/3GB।
स्टोरेज–16/32GB eMMC4.5,
रियर कैमरा–13 मेगापिक्सल।
फ्रंट कैमरा– 8 मेगापिक्सल।
बैटरी-2500mah।
कस्टमर बेस बढाना लक्ष्य।
कंपनी ने अपने डिवाइस को विंगटेक मोबाइल्स, डिक्सन टेक फ्लेक्स्ट्रॉनिक्स और यूटीएल नियोलिंक की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में टेस्ट किया है। जिओ के पास 44.1 करोड़ ग्राहक है। इसका लक्ष्य 50 करोड़ ग्राहकों तक जाने का है।इस तरह कंपनी अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने का मजबूत प्लान बना रही है।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)