अजमेर की एक मस्जिद में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक मौलाना की हत्या कर दी। घटना के समय मस्जिद में 6 नाबालिग भी थे। बदमाशों ने इन बच्चों को धमकाते हुए कहा था- चिल्लाए तो तुम्हें भी जान से मार देंगे। इसके बाद उन बच्चों को कमरे से बाहर निकाल दिया।
जानकारी के मुताबिक रामगंज थाना के कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मदीना मस्जिद में मौलाना मोहम्मद माहिर रहते थे। इनके साथ कुछ बच्चे भी रह रहे थे। शुक्रवार देर रात तीन नकाबपोश बदमाश मस्जिद के पीछे बने एक रास्ते से अंदर घुसे थे। इसके बाद मौलाना की लाठियों से पिट-पीटकर हत्या की और उसी रास्ते से फरार हो गए। अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मस्जिद के पीछे बने एक बाडे से दो डंडे बरामद किए हैं। इसके साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
मस्जिद में रहने वाले एक बच्चे कासिम ने बताया- रात को हम सभी कमरे में सो रहे थे। मौलाना माहिर भी हमारे साथ ही सो रहे थे। अचानक से लाठियां लेकर तीन बदमाश कमरे में घुसे। तीनों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था।हम सभी बच्चे जाग गए। बदमाशों ने हमें जान से मारने की धमकी देकर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद डंडे से पीट-पीट कर मौलाना साहब की हत्या कर दी। इसके बाद पीछे के रास्ते से फरार हो गए।
जब वे लोग कमरे में गए तो मौलाना बेसुध थे इसपर चिल्लाते हुए बाहर आने से आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी गई और पुलिस को सूचित किया गया |