नेशनल ब्वॉयफ्रेंड डे 2023, आज नेशनल ब्वॉयफ्रेंड डे बनाया जा रहा है। हर साल 3 अक्टूबर को नेशनल ब्वॉयफ्रेंड डे मनाया जाता है। यह दिन प्यार करने वालों के लिए खास होता है क्योंकि इस दिन लड़कियां अपने प्रेमी के साथ अपने रिलेशनशिप को सेलिब्रेट करती हैं। और उन्हें यह महसूस करती है कि उनके जीवन में पार्टनर की क्या भूमिका है।
वैसे तो जब भी प्यार को सेलिब्रेट करने की बात आती है तो लोग वेलेंटाइन डे वीक कहीं जिक्र करते हैं लेकिन वैलेंटाइन फरवरी में मनाया जाता है। जिसके लिए आपको काफी लंबा इंतजार करना होगा। ऐसे में ब्वॉयफ्रेंड डे के मौके पर अपने साथी के साथ यह प्यार भरा दिन मनाई। उनसे अपनी भावनाओं का इजहार करें। यहां प्यार का इजहार करने के लिए सुंदर पंक्तियां दी जा रही हैं जिसे पार्टनर को सुना कर आप अपना दिन आकर्षक बना सकते हैं।
तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करूं।
ना होने दूं कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं।
हैप्पी बाॅयफ्रेंड डे