पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अब सीधी धमकी दे दी है। उन्हें निर्णय लेने की छूट नहीं दी गई तो डिलीट कर देंगे। दर्शनी घोड़ा बनने का कोई फायदा नहीं सिद्धू ने गुरुवार को अमृतसर में व्यापारियों के साथ बैठक में यह बात कही।
कैप्टन के खिलाफ बगावत के बाद कांग्रेस हाईकमान की तरफ से हरीश रावत ने कहा सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है। पूरी कांग्रेस नहीं सौंपी वहीं कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सलाहकारों को हटाने की चेतावनी देते हुए। रावत ने कहा था कि उन्हें खुद हटाए नहीं तो पार्टी हटा देगी।
कांग्रेस को पंजाब में टिकाने का वादा।
हाईकमान को एक ही बात कह कर आया हूं। कि अगर मैं पंजाब मॉडल के जरिए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। तो अगले 20 साल पंजाब से कांग्रेस नहीं जाएगी।
कैप्टन अरमिंदर सिंह पर निशाना साधा।
इस दौरान कैप्टन अरविंदर सिंह पर निशाना साधते हुए। इशारों इशारों में सिद्धू ने कहा मैं ना तो सौगंध खाऊंगा। ना ही वादा कर लूंगा। लेकिन पंजाब मॉडल के 6 महीने में लोग खुद अपने विकास के लिए काम तय करेंगे।
कैप्टन ने पिछले विधानसभा चुनाव में पंजाब से नशा खत्म करने के लिए गुरु गोविंद साहिब की सौगंध खाई थी। इसके अलावा घर घर रोजगार से लेकर सस्ती बिजली जैसे कई वादे किए।
कांग्रेसियों ने सिद्धू के बयान की निंदा की।
अमृतसर के कांग्रेस सांसद गुरमीत उजाला ने सिद्धू के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ईंट विरोधी पार्टियों की बजाई जाती है। अपनों की नहीं उन्होंने कहा सिद्धू का बयान निंदनीय है। ऐसे बयानों से सिद्धू को बचना चाहिए। ऐसे बयानों से पार्टी की छवि भी खराब होती है।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)