राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जनरल मैनेजर सहित अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक कैंडीडेट्स इन पदों के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 17 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
क्वालिफिकेशन- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीटेक पास होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
एज लिमिट- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 40 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन- इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक कैंडिडेट 22 अप्रैल तक ऑफिशल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। कैंडिडेट से प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
करियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -10049
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)