बारां-अंता हाईवे पर दुगारी गांव में दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे अंडरपास और पिकअप में लगी एंगल के बीच गर्दन फंसने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप में सवार ड्राइवर समेत सभी लोग मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के टायरों की हवा निकलाकर युवक के शव को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार पोरंबद (गुजरात) से सिलचर (असम) तक जाने वाले हाईवे पर अंडरपास बना हुआ है। अंडरपास को पार करने के लिए पिकअप जैसे ही अंदर घुसी पीछे खड़े मांगीलाल तंवर की गर्दन पिकअप में लगी एंगल और अंडरपास के बीच फंस गई। पीछे बैठे अन्य लोगों के शोर मचाने के बाद ड्राइवर ने पिकअप रोकी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे के बाद पिकअप में सवार ड्राइवर समेत सभी लोग मौके से फरार हो गए।सुचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप के टायरों की हवा निकालकर शव को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है।