नीना गुप्ता इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज पंचायत 3 की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह भीषण गर्मी में शूटिंग करते हुए नजर आई।
इस वीडियो में नीना सेट पर नजर आ रही है। उन्होंने पिंक साड़ी पहनी हुई है। वीडियो में नीना कहती है “40 डिग्री है, बहुत गर्म है। छाता ऊपर से निकल जाता है। लगता है सब जल गया। मैं जब मुंबई आऊंगी तो कोई पहचानेगा नहीं, पर कोई बात नहीं एक्टिंग तो करनी ही है।” इस वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा “एक एक्टर की धूप कथा”।
वीडियो को देख फैंस ने नीना की तारीफ
नीना गुप्ता के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि “मैम हम सब आपको बहुत पसंद करते हैं। इतना कर लो हमारे लिए। पंचायत 3 का इंतजार है हम सबको”।
बता दें कि पंचायत का पहला व दूसरा पार्ट पहले ही रिलीज हो चुका है। जिसे बहुत सफलता मिली। इस सीरीज में नीना गुप्ता ने प्रधान की पत्नी का किरदार निभाया था। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, चंदन राय, रघुवीर यादव जैसे सेलिब्रिटीज है। अब फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है।