साइबर ठगों के द्वारा ठगी का नया तरीका निकला गया है जिसमें वह डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्नोलोजी (DOT) के नाम पर कॉल करके लोगो को धमकाते है की आप के नम्बर से इलीगल एक्टिविटी हुई है। आपका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा तथा इसके बाद जब लोग डरते है तो वह लोगो से ओटिपी लेकर ऑनलाइन ‘फ्रॉड’ करते है |
सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्नोलोजी (DOT) द्वारा एडवाइजरी जारी कर बताया गया की लोगों को DOT के नाम से आ रहे कॉल पर लोगों को यह बताकर धमकाया जा रहा है जबकि डिपार्टमेंट (DOT) किसी भी व्यक्ति को ऐसे कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करती है।
साइबर ठगी से कैसे बचे
- किसी भी व्यक्ति को अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा न करे |
- किसी भी व्यक्ति के साथ बैंक की पर्सनल डिटेल्स जैसे एटीएम पिन, CVV, ओटिपी, व अन्य बैंक डिटेल्स साझा न करे क्युकी बैंक कभी भी ऐसी जानकारी नहीं मांगता है |
- सोशल साईट पर अपनी पर्सनल डिटेल्स व मोबाइल नंबर साझा करने से बचे |
- अपने एटीएम पिन व सोशल मिडिया व मेल आईडी के पासवर्ड हर तीन महीने में बदलते रहे |
- अगर कोई आप को पैसे भेज रहा है तो आप को पिन या ओटिपी नहीं देना है पैसा बिना ओटिपी के ही प्राप्त हो सकता है |
- बहुत से ऐसे एप्प है जो आप की पर्सनल जानकारी लीक करते है तो कोशिश करे की बिना काम की परमिशन किसी भी एप्प को न दे | लोगो जल्दीबाजी में हर एप्प को हर तरह की परमिशन दे देते है जो की बहुत गलत है |
- आज कल सबसे ज्यादा फ्रॉड लोन देने वाली एप्प कर रही है तो जितना हो सकते बैंक की एप्प से ही लोन लेने की कोशिश करे | जिस एप्प का नाम नहीं सुना वहा से लोन न ले | बहुत सी एप्प सरकार द्वारा बैन भी की गई है |
साइबर ठगी का पहले से पता होने पर क्या करे
आप के पास अगर किसी साइबर ठग के द्वारा मैसेज आने पर सबसे पहले सरकार के द्वारा बनाये गए चक्षु पोर्टल पर इसकी रिपोर्ट जरुर करे |सरकार द्वारा जल्द ही चक्षु का मोबाइल एप्प भी जारी किया जावेगा |
साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करे
सबसे पहले हो सके तो साइबर क्राइम में जाकर अपनी शिकायत जरुर करे | अगर आप के बैंक से पैसे की ठगी हुई है तो आप के बैंक को जरुर सूचित करे |