70
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
हाल ही में आयोजित हुए फाल्गुनी मेले के बाद सीकर का खाटूश्याम मंदिर में 24 मार्च 2024 रात्रि 10.00 बजे से 27 मार्च 2024 प्रातः 5.30 बजे तक दर्शन नही होंगे | खाटूश्याम मंदिर कमेटी ने आदेश जारी कर बताया है की 25 मार्च को होली के पर्व पर बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा होगी और 26 मार्च को बाबा का तिलक होगा। इसी कारण से मंदिर में दर्शन 24 मार्च की रात 10 बजे से बंद होंगे। जो 27 मार्च की सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के साथ शुरू होंगे।
हाल ही में बाबा श्याम का फाल्गुनी मेला 11 से 21 मार्च तक आयोजित हुआ था जिसमें 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन किये थे |