दौसा जिले के कोथून मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर एक तेज रफ़्तार बोलेरो कार बेकाबू होकर टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई जिसमे एक की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार मृतक रामधन मीणा हलवाई का काम करता था। काम के लिए ही उसने रणजीत को अपने साथ रख रखा था। दौसा में किसी शादी समारोह में काम करके रामधन मीणा और रणजीत बोलेरो से अपने गांव गोपालपुरा के लिए रावण हुए थे इसी दौरान ड्राइवर रंजीत प्रजापत को नींद की झपकी आ गई। इससे कार पूरी रफ़्तार से सीधे जाकर टिटौली टोल प्लाजा पर बने बैरिकेड्स डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार में बैठा रामधन कांच से टकरा गया जिससे उसका गला कट गया वहीँ ड्राईवर रणजीत के सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गया |
मौके पर अफुंची पुलिस ने रणजीत को एंबुलेंस से दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही मृतक रामधन मीणा के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।