बीकानेर के लूणकरणसर में कालू रोड पर बाइक व कार की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे कालू रोड पर कार और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार बाइक से उछलकर काफी दूर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई। टाइगर फोर्स को फोन करके दुर्घटना की सूचना दी गईजिसके बाद टाइगर फोर्स टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बताया और एम्बुलेंस को बुलाया। घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान संजय नाथ पुत्र पप्पू नाथ निवासी लूणकरणसर के रूप में की गई। घटना के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।