सवाई माधोपुर के पुराने शहर के सदर बाजार में बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई। इससे स्कूटी सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया | वहीं बाइक सवार तीन युवक मौके से फरार हो गये |
जानकारी के अनुसार सदर बाजार में मिलन टेलर के चौराहे पर एक स्कूटी बजरिया से शहर की तरफ आ रही थी। वहीं एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक शहर से बजरिया जा रहे थे। इसी दौरान बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार युवक आदेश सोनी पुत्र मोहन लाल सोनी निवासी सौरती बाजार स्कूटी से दूर सड़क पर जा पड़ा। इससे युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां से युवक जयपुर रेफर कर दिया। युवक ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मौका पाकर बाइक सवार तीनों युवक फरार हो गए। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवकों की तलाश कर रही है।