बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर नापासर बायपास टोल के पास तीन वाहनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिकअप पलट गई। वहीं कार सवार किशोर घायल हो गया। टोल रूट पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर घायल को हॉस्पिटल लेकर गई।
जानकारी के अनुसार नापासर बायपास के पास चौराहे के अलग-अलग रास्तों से कार और ट्रोला आ रहे थे। पिकअप पहले से वहां खड़ी थी। अन्य दोनों वाहन स्पीड में थे। टक्कर इतनी तेज थी कि खाद से भरी पिकअप पलटकर सड़क से दूर जाकर गिरी। वहीं कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रोले के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे की सूचना मिलने पर टोल रूट पेट्रोलिंग टीम पहुंची और कार सवार किशोर के घायल होने पर पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया।
कार चालक निज़ाम समसू खा घड़सीसर निवासी एवं पिकअप चालक दिलीप कुमार नायक खाजूवाला ने ट्रेलर चालक के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि नोखा की तरफ से एक ट्रेलर चालक तेज गति से ट्रेलर को चलते हुए लेकर आया और रिडमलसर से नापासर की तरफ जाने वाली कार को टक्कर मारने के बाद साइड में खड़ी पिकअप गाड़ी को भी टक्कर मारी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।