देवली में देवली के पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर अपनी बाइक के पास खड़े एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। बताया जा रहा है की युवक देवली में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था।
जानकारी के अनुसार हंसराज पुत्र हीरालाल मीणा निवासी भीवड़ावास रात को देवली से काम करके वापस जा रहा था। इस बीच वह देवली के पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय के समीप अपनी बाइक रोक कर खड़ा था इसी दौरा सामने से आए एक ट्रैक्टर ने हंसराज को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को देवली चिकित्सालय पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद हंसराज को मृतक घोषित कर दिया।
हादसे के बाद मृतक के भाई चंदन सिंह ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलने और टक्कर मारकर फरार होने की रिपोर्ट दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है। वही पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।