दौसा । सैनी समाज के लोगों ने शनिवार को दौसा कलेक्ट्रेट पर जमा होकर जयपुर के विधाधर नगर इलाके में विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज और आंदोलनकारियो की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही कार्यवाहक एडीएम शिवचरण मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तार किए गए आन्दोलनकारियो एवं समाज के लोगो को रिहा करने व प्रकरण की न्यायिक जांच करवाकर दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के निलंबन की मांग की । इस दौरान सैनी समाज दौसा के जिलाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी ने बताया कि सैनी समाज राजनीतिक आर्थिक व शैक्षिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है जिसका कारण समाज को आरक्षण नहीं मिल पाना है इसलिए समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज के लोग जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा समाज के लोगो पर लाठीचार्ज किया गया जिसमें काफी लोगो को चोटे आई है उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान समाज के लोगो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया इसके विरोध में समाज के लोगो ने प्रदेशभर में ज्ञापन दिया है इसी के तहत दौसा में भी शनिवार को कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समाज के गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की मांग की है व दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समाज के लोगों को रिहा नही किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।
Vidyadhar Nagar