बीकानेर के छतरगढ़ क्षेत्र में राजासर भाटियान गांव के पास रेट के बवंडर के कारण एक वेन अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड से टकराकर पलट गई। हादसे में वैन सवार अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले एक पुरुष और महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अब पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है वहीं मृतकों के शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार वला के चक 13 केडी के रहने वाले सुशील बिश्नोई अपने परिवार और पड़ोस की एक महिला के साथ सरदारशहर इच्छापूर्ण बालाजी दर्शन करने गए थे इसके बाद लौटते समय राजासर भाटियान गांव के पास तेज हवाओं के बीच रेत के बवंडर की चपेट में में आने से वैन अनियंत्रित होकर वहां लगे एक साइन बोर्ड से टकरा गई और पलट गई, जिससे कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सुचना दी जिसमे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में सुशील और उसकी पड़ोसी विमला को गंभीर घायल होने पर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां सुशील ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, वहीं विमला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुशील की पत्नी शीला और बेटी खुशी, पूनम पत्नी देवीलाल घायल हो गए। तीनों घायलों को लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके ने रास्ते से वाहनों को हटवाया गया।