बुरे दौर से गुजर रहे PayTM को एक और बड़ा झटका लगा है। बैंकिंग यूनिट के CEO सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है। पेटीएम (PayTM ) ने कहा कि सुरिंदर चावला ने “व्यक्तिगत कारणों से” उसकी बैंकिंग इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है हालाँकि इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा |
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार अनुपालन मुद्दों और पर्यवेक्षी चिंताओं के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक अपना परिचालन बंद करने के लिए कहा था, जिससे पेटीएम के स्टॉक में मंदी आ गई। बैंकिंग इकाई के खिलाफ आरबीआई के आदेश के बाद से पेटीएम के शेयरों में लगभग 50% की गिरावट आई है।