झुंझुनूं में मलसीसर थाना क्षेत्र के रामपुरा के पास मोबाइल टॉवर में फ्यूल भरने जा रही एक पिकअप असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई जिससे पलटते ही आग लग गई। हादसे के दौरान ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया |
जानकारी के अनुसार मलसीसर थाना क्षेत्र के रामपुरा के पास मोबाइल टॉवर में फ्यूल भरने जा रही एक पिकअप असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई जिससे पलटते ही पिकअप में आग लग गई।। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची। हालंकि टीम के आने से पहले ही गाड़ी पूरी जल चुकी थी। बताया जा रहा है की गाड़ी के पलटने के बाद ही उसने आग लग गई, जिससे धीरे-धीरे पूरी गाड़ी को चपेट में आ गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वहीँ गाड़ी को मौके से हटाया गया। हादसे में ड्राइवर को भी मामूली चोटें आई है।