पाली जिले के जेतपुरा थाना क्षेत्र के भांवरी गांव के निकट तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गयी | महिला को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ महिला का इलाज करवाया जा रहा है |
जानकारी के अनुसार पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के उमकली गांव निवासी पुत्र महेन्द्र अपने दोस्त कैलाश पुत्र भीकारामसरगरा के साथ अपनी बहन डिम्पल को ससुराल छोड़ने बाइक से जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप चालक ने बाइक को भांवरी गांव के निकट टक्कर मार दी | जिससे पंकज और उसके दोस्त कैलाश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि डिम्पल घायल हो गई। जिसका उपचार बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में जारी है | मृतक दोनों दोस्तों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।