पाली के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के पेणावा के निकट तेज रफ़्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार चार जनों को टक्कर मार दी। जिसमे मुकर पर ही मामा-भांजा की मौत हो गयी जबकि पास में खड़ी महिला और उसकी पुत्री घायल हो गई।
बताया जा रहा है की जालोर जिले के चवरड़ा गांव (आहोर) निवासी बाइक सवार मंगलसिंह पुत्र नाथूसिंह राजपूत और उसका भांजा देवेन्द्रसिंह पुत्र नरपतसिंह राजपूत की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक के पास खड़ी मृतक मंगलसिंह की पत्नी भारती और उसकी बेटी पूनम घायल हो गई। दोनों को सुमेरपुर के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार चारों बाइक सवार शादी समारोह से लौट रहे थे |