राजधानी जयपुर में नारायण विहार में भारत माता सर्किल के पास बीसलपुर लाइन के रोड किनारे रखे 14 लाख रुपए कीमत के पाइप दिनदहाड़े बदमाश ट्रक में लोड कर चुरा ले गए। वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेज में ट्रक में आए चोरों की करतूत कैद हो गई। मानसरोवर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है की ऑफशोर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी जयपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमे बताया है की जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) की ओर से बीसलपुर जय प्रदाय योजना में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम कंपनी को मिला है। इसी के अंतर्गत 13 अगस्त से कंपनी की ओर से बीसलपुर पानी की पाइप लाइन बिछा रही है। नारायण विहार में भारत माता सर्किल के पास 400 MM DI पाइप बिछाने के लिए रोड किनारे रखे हुए थे।
इन्ही पाइपों को दिनदहाड़े ट्रक में सवार होकर आए चोरों ने चुरा लिया। रोड किनारे रखे 49 पाइप को बदमाश ट्रक में लोड कर चोरी कर ले गए। देर शाम संभालने पर पाइप कम मिलने पर आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में वारदात की जानकारी मिली तो मानसरोवर थाने में फुटेज के आधार पर चोरी का मामला दर्ज करवाया। चोरी गए पाइप की कीमत करीब 14 लाख रुपए है। पुलिस फुटेज के आधार पर ट्रक और चोरों को ढूंढ रही है।